बागपत में मौलाना की पत्नी, 2 बेटियों की हत्या:मस्जिद में बने कमरे में मिली तीनों लाशें, अफगान के मंत्री का स्वागत करने गए थे मौलाना

बागपत में मौलाना की पत्नी और उनकी 2 बेटियों की हत्या कर दी गई। तीनों के शव मस्जिद के ऊपर बने कमरे में खून से लथपथ मिले। बताया जा रहा है कि वारदात के समय मौलाना अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी का स्वागत करने सहारनपुर गए थे। वारदात दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की है। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतकों की पहचान मौलाना की पत्नी इसराना (30), बेटी सोफिया (5) और उमय्या (2) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 3 तस्वीरें देखिए मस्जिद में नमाज पढ़ाते हैं मौलाना
मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव में रहने वाले मौलाना इब्राहिम गांगनोली गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करते हैं। वह पत्नी इसराना, बेटी सोफिया और सुमय्या के साथ मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर बने मकान में रहते हैं। शनिवार को तीनों के शव मस्जिद के ऊपर लहूलुहान हालत में मिले। तीनों के सिर पर भारी हथियार से वार किया गया है। सिर और चेहरे से ब्लड निकल रहा था। पूरे कमरे में खून ही खून फैला पड़ा था। तीनों शवों को देखने से साफ लग रहा है कि हत्या बेरहमी से पीट-पीटकर की गई है। वारदात के वक्त मौलाना इब्राहिम घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही 112 डायल पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मस्जिद परिसर में ट्रिपल मर्डर की खबर से गांगनोली गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव और भय का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव और मस्जिद के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। खबर को अपडेट किया जा रहा है

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/289yqPb