बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कार में लगी आग:डिवाइडर से टकराने के बाद बैंक कर्मचारी ने कूदकर बचाई जान
बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। यह घटना टोल नंबर एक के पास हुई। कार में सवार बैंक कर्मचारी ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मचारी अजीत बागपत में अपनी ड्यूटी खत्म कर नोएडा जा रहे थे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल नंबर एक के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार से धुआं निकलने लगा। टोल कर्मचारियों ने अजीत को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वह तुरंत कार से बाहर निकल गए। अजीत के बाहर निकलते ही कार में तेजी से आग फैल गई और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। कार चालक अजीत ने बताया कि वह अपने घर जा रहे थे और अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने समय रहते अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TJsIUAY
Leave a Reply