बागपत के दलदल में फंसे गोवंश को बचाया:निनाना गांव में पुलिस-ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला
बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के निनाना गांव में एक बेसहारा गोवंश दलदल में फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पहले स्वयं प्रयास किया, लेकिन सफलता न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को इकट्ठा किया। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की। बाद में जेसीबी की सहायता से गोवंश को दलदल से बाहर निकाला जा सका। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। इस बचाव अभियान के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की है। पुलिस ने भी ग्रामीणों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए लोगों से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KZaOlcY
Leave a Reply