बागपत एसपी-डीएम ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा:15 केंद्रों पर 12480 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, समन्वय संबंधी दिए निर्देश

बागपत में 12 अक्टूबर को होने वाली लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट है। डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन के नटराज हॉल में संबंधित अधिकारियों और पुलिस बल के साथ एक ब्रीफिंग बैठक की।इसका उद्देश्य परीक्षा को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराना है। बैठक में जोनल,सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों को परीक्षा दिवस की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल, गोपनीयता और समन्वय संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सहजता, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की शुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे,पर्याप्त पुलिस बल,स्वच्छ पेयजल,शौचालय और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने अधिकारियों से परीक्षा दिवस पर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखने को कहा।उन्होंने किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही,परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया। ब्रीफिंग के बाद,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने श्री यमुना इंटर कॉलेज,बागपत स्थित परीक्षा केंद्र का दौरा किया। उन्होंने स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे,बैठने की व्यवस्था,पेयजल,शौचालय और गोपनीय सामग्री के परिवहन की व्यवस्था का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापक को शुचितापूर्ण और समयबद्ध परीक्षा संचालन के निर्देश दिए गए। जनपद के 15परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा, जिसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। द्वितीय सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगा, जिसमें अभ्यर्थियों को दोपहर 1:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। कुल 12,480अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की निगरानी यूपी लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा नामित पर्यवेक्षक संजीव कुमार गोयल के निर्देशन में की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vBewrus