बाइक पार्किंग विवाद में मारपीट, VIDEO:अधिवक्ता पक्ष पर दबंगई का आरोप, मारपीट सीसीटीवी में कैद
प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुराना माल गोदाम चौराहे के पास हुए इस झगड़े में अधिवक्ता पक्ष पर दबंगई और मारपीट के आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत सुबह हुई जब एक व्यापारी और अधिवक्ता पक्ष के बीच बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई। व्यापारी ने इस घटना के बाद नगर कोतवाली में पुलिस को तहरीर भी दी थी। शाम को यह विवाद और बढ़ गया। अधिवक्ता पक्ष से जुड़े लगभग आधा दर्जन लोग व्यापारी की दुकान पर पहुंचे और कथित तौर पर मारपीट की। आरोप है कि यह घटना दरोगा सचिन गुप्ता की मौजूदगी में हुई। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wp8z4Dj
Leave a Reply