बांदा में मूर्तियों का विसर्जन शुरू:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी जारी
बांदा में शारदीय नवरात्र महोत्सव के समापन पर मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। केन नदी में सुबह से प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है, जिसके देर रात तक चलने का अनुमान है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसमें ड्रोन कैमरों से निगरानी भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज लगातार भ्रमण कर रहे हैं। उनके निरीक्षण में तैनात पुलिस बल चौकन्ना और मुस्तैद नजर आ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती और सहयोग का मिश्रण देखने को मिल रहा है। विसर्जन से पहले 500 से अधिक देवी प्रतिमाओं को बलखंडीनाका में एकत्रित किया गया। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने प्रत्येक पंडाल के लिए टोकन जारी किए, जिसके बाद जुलूस के साथ विसर्जन का क्रम शुरू हुआ। विसर्जन जुलूस माहेश्वरी देवी मंदिर से प्रकाश टाकीज, शंकर गुरु चौराहा, अमर टाकीज, जामा मस्जिद, जिला परिषद, खूंटी चौराहा, बाबूलाल चौराहा, पुराना ओवरब्रिज, रोडवेज और संकट मोचन होते हुए केन नदी पहुंचा। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए हाइड्रा मशीन का भी उपयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि विसर्जन स्थल पर 6 सीओ, 11 एसओ, 15 इंस्पेक्टर, 59 सब इंस्पेक्टर, 276 आरक्षी और 72 महिला आरक्षी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 1 प्लाटून पीएसी, 4 क्यूआरटी टीम, 3 फायर टेंडर और 4 टीजी स्क्वाड भी मौजूद हैं। ड्रोन कैमरों से लगातार चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। अब तक किसी भी तरह की झड़प या विवाद की कोई घटना सामने नहीं आई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qhaUm7T
Leave a Reply