बहराइच में युवती पर धारदार हथियार से हमला:पिता ने चाचा व उसके दोस्त पर हमले का लगाया आरोप

बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवती पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर उसके चाचा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना शनिवार शाम को हुई, जब ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर निवासी नंदकिशोर की 20 वर्षीय पुत्री पूनम अपने घर के सामने बैठी थी। पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पूनम की चीख सुनकर जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचते, हमलावर फरार हो गए।पूनम कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल से मायके आई थी। घटना की सूचना पर कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के कारण पूनम के चाचा देवकी और उनके दोस्त राम मिलन ने उस पर हमला किया है। कैसरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B1GubUn