बहराइच में चोरों की दहशत:लोग रात भर दे रहे पहरा, पुलिस ने अफवाहों से बचने की अपील की

बहराइच जिले में चोरों की बढ़ती गतिविधियों के कारण शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग रात भर जागकर अपने-अपने क्षेत्रों में पहरा दे रहे हैं। पुलिस भी लगातार गश्त कर रही है, लेकिन लोगों में डर कम नहीं हो रहा है। छोटी सी आहट पर भी सैकड़ों लोगों की भीड़ चोरों को ढूंढने के लिए निकल पड़ती है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुशवाहा ने बताया कि विभिन्न इलाकों से चोरों की मौजूदगी की सूचनाएं मिल रही हैं। हालांकि, पुलिस बल के पहुंचने पर ये सूचनाएं अक्सर गलत पाई जाती हैं। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले बीस दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों में चोरी की लगभग दस घटनाएं हुई हैं, जिसके बाद से लोगों में भय का माहौल बढ़ गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WGSFOyd