बहन के प्रेमी की ईंट से सिर कूचकर हत्या:पिता बोले- 4 साल से अफेयर था, धमकी मिलने पर लखनऊ में छिप-छिपकर मिलते थे

‘बेटे अली के अफेयर से उसकी गर्लफ्रेंड भैरवी का भाई शुरू से ही नाराज था। उसने कई बार दोनों को अलग होने की धमकी दी थी। बावजूद इसके दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते थे। इस पर भैरवी के भाई ने अपने दोस्तों के साथ अली की हत्या करने की योजना बनाई। सोमवार आधी रात को दोनों की शादी की बात करने के बहाने अली को अपने घर बुलाया। अपने दोस्तों के साथ मिलकर ईंट से उसका सिर कूच कर उसको मार डाला। भैरवी के भाई और उसके दोनों दोस्तों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।’ यह कहना है कि सआदतगंज के हातानूर बेग के रहने वाले आरिफ का। 22 वर्षीय बेटे अली की सोमवार आधी रात को उसके गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। प्रेमी-प्रेमिका का धर्म अलग होने की वजह से पूरे क्षेत्र में तनाव है। दो आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं। सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका में इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस का दावा है कि स्थितियां कंट्रोल में हैं। दैनिक भास्कर टीम घटना की पड़ताल करने ग्राउंड जीरो पर पहुंची। पीड़ित परिजन और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की, तो हत्याकांड की परतें खुलीं। पता चला कि अली और भैरवी में 4 साल से अफेयर था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन भैरवी के भाई को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले जानिए पूरा घटनाक्रम… मुस्लिम युवक से बहन के अफेयर का भाई कर रहा था विरोध लकड़मंडी के रहने वाले मूर्तिकार कैलाश की बेटी भैरवी प्रजापति (22) ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। इंटर पास करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। भैरवी के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर अली का घर है। करीबी लोगों ने बताया कि अली अपने दोस्तों के साथ कैलाश के घर के आसपास चाय वगैरह पीने आता रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात भैरवी से हुई। दोस्ती के बाद दोनों ने मोबाइल नंबर्स एक्सचेंज किए और फिर दोनों की बातचीत होने लगी। अली-भैरवी का अफेयर करीब 4 साल से चल रहा था। मोहल्ले के अधिकतर लोग इस प्रेम-प्रसंग से वाकिफ थे। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि परिवार के लोग भी इसके बारे में जानते थे। भैरवी का भाई हिमालय इस लव स्टोरी के खिलाफ था। वह आए दिन अपनी नाराजगी जताता रहता था। वह भैरवी को मुस्लिम लड़के से मिलने जुलने पर चिढ़ता था। लेकिन भैरवी ने अली के लिए घर में बगावत कर दी थी। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि भैरवी और अली शादी करना चाहते थे। भाई हिमालय के मना करने के बाद भी दोनों मिलते रहते थे। भैरवी अपनी जिद पर अड़ी थी, भाई हिमालय किसी सूरत में अली के साथ उसका रिश्ता मंजूर करने को तैयार नहीं था। पुलिस बताती है कि समझाने के बाद जब भैरवी नहीं मानी तो हिमालय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। बहन से अली को फोन कराया, कहा-शादी की बात करनी है बुलाओ… पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात हिमालय ने भैरवी से अली को फोन करवाया। भैरवी और अली को उसने यकीन दिलाया कि वह शादी के लिए राजी है और बात करने के लिए बुला रहा। सोमवार रात करीब 12:45 बजे अली, भैरवी के घर पहुंचा। भैरवी के घर के अंदर जैसे ही अली दाखिल हुआ, हिमालय और उसके दोस्त सोनू कोरी व सौरभ ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। पिटाई के बाद उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अली खून से लथपथ जमीन पर तड़पने लगा। भैरवी ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन हिमालय ने उसे कमरे में बंद कर दिया। भैरवी ने अली के घरवालों को कॉल कर पूरी बात बताई। अली के घरवाले भागे-दौड़े पहुंचे। अली जमीन पर बेहोश पड़ा था। परिवार के लोग उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां अली की मौत हो गई। अब पढ़िए मृतक के पिता ने जो कहा… भैरवी का भाई कई बार अली को धमका चुका था अली के पिता आरिफ ने कहा- हिमालय कई बार अली को भैरवी से रिश्ता खत्म करने की धमकी दे चुका था। धमकी के बाद भी दोनों किसी तरह मिलते रहते थे। हिमालय को दोनों का मिलना पसंद नहीं था। उसे जब भी दोनों के मुलाकात की बात की जानकारी होती, वह गुस्सा होता था। आखिरकार उसने साजिश रचकर बेटे की हत्या कर दी। उधर, हत्या के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने हिमालय, सोनू कोरी और सौरभ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 11:45 बजे तीनों को कोठारी बंधु चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली। भाई की मौत की जानकारी होने पर आजमगढ़ से निकली बहन, लेकिन आखिरी बार देख न सकी अली के साथ उसकी मां रईसा बानो और पिता आरिफ रहते थे। पिता ई-रिक्शा चलाते हैं। अली भी ड्राइविंग करता था। वह बछरावां में तैनात डॉक्टर की गाड़ी चलाता था। बुकिंग मिलने पर दूसरी निजी गाड़ियों को भी चलता था। बड़ा भाई अश्तर, पहले से ही जेल में बंद है। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा। तीन बहनों रोजी, शबनम और रूबी की शादी हो चुकी है। रूबी की शादी आजमगढ़ में हुई है जबकि रोजी-शबनम की आसपास ही हुई है। हत्या की सूचना के बाद बहनें शबनम और रोजी घर पहुंच गई थीं। लेकिन आजमगढ़ से रूबी देरी से पहुंच सकी। वह भाई को अंतिम बार देख भी न सकी। पिता आरिफ ने बताया कि बेटे के अंतिम संस्कार में बेटी रूबी के शामिल होने का इंतजार किया, लेकिन माहौल बिगड़ने के डर से पुलिस की सलाह पर अली का अंतिम संस्कार तालकटोरा कर्बला में कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रूबी शाम को पहुंची। ‘मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी दो’ बेटे को दफनाने के बाद आरिफ घर पर ही बैठे थे। नाते-रिश्तेदारों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। लोग पहुंच रहे सांत्वना दे रहे। पिता आरिफ की बस एक ही मांग है कि बेटे के कातिलों को फांसी दी जाए, ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो। उधर, पूरे मोहल्ले में पुलिस फोर्स तैनात हैं। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव लगातार मॉनिटरिंग कर रहे। विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इलाके में शांति है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात है। युवती ने भाइयों के खिलाफ दिया बयान मृतक के जीजा कासिम ने बताया- अली अब्बास को शादी की बात करने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान पीछे से सिर पर वार कर मार डाला। अली की प्रेमिका ने घरवालों को फोन पर सूचना दी थी। इसके बाद अली को अस्पताल ले जाया गया। लड़की ने अपने भाइयों के खिलाफ पुलिस के सामने बयान दिया है। …………………………………… यह खबर भी पढ़ें महानगर में 6 घंटे बिजली कटौती..पावर हाउस पर हंगामा: दुर्गा मां जागरण करना पड़ा बंद, 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई लखनऊ में महानगर स्थित सुभाष पार्क इलाके में मंगलवार देर रात छह घंटे बिजली गुल रही। इससे नाराज लोगों ने सुभाष पार्क पावर हाउस का घेराव कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार फोन करने के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। बिजली गुल होने पर स्थानीय लोग भाजपा पार्षद हरीश चंद्र लोधी के घर पहुंच गए। इसके बाद पार्षद के साथ पावर हाउस पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर