बस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल:मायावती की रैली में जा रही बस बिजली पोल-पेड़ से टकराई
मैनपुरी में बुधवार देर रात एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। यह बस बसपा प्रमुख मायावती की रैली में शामिल होने के लिए लोगों को लखनऊ ले जा रही थी। यह हादसा थाना कोतवाली क्षेत्र के छोटी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर पहले 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के पोल से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि बिजली के तार टूटकर बस पर नहीं गिरे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हुए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक कथित तौर पर नशे की हालत में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। दुर्घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9breatR
Leave a Reply