बस्ती में घरेलू विवाद में खूनी संघर्ष:पिता-पुत्र ने परिवार पर किया चाकू से हमला, तीन लोग घायल

बस्ती में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित संजय कालोनी में शुक्रवार की देर शाम घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि पिता और पुत्र ने मिलकर अपने ही परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। संजय कालोनी निवासी प्रियंका (32) ने आरोप लगाते हैं कहा कि उनके बाबा और चाचा-चाची व बड़े पापा ने मिलकर उनके माता-पिता पर जानलेवा हमला किया। प्रियंका ने आरोप लगाया कि चाचा और बाबा चाहते हैं कि उनका परिवार घर छोड़कर कहीं और चला जाए। उन्होंने कहा कि पहले भूमि विवाद को लेकर तनाव जरूर था, लेकिन मौजूदा समय में मामला समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार की देर शाम हमला कर दिया गया। प्रियंका के अनुसार उनके पिता बब्लू बीच की संतान हैं, पुरानी बातों को लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता था, लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी तक की नौबत आ गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले पर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि परिवार में आपस में मारपीट हुई थी, ईंट पत्थर से लड़ाई हुई है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, चाकू से हमला नहीं किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LQ51GFs