बलिया विकास में नंबर वन, सपा नेता ने उठाए प्रश्न:पूर्व चेयरमैन ने सड़कों की बदहाली बताई, बोले-विकास के दावे हवा हवाई

नगर पालिका बलिया के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता संजय उपाध्याय ने बलिया के विकास पर सवाल उठाए हैं। यह तब हुआ जब मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर बलिया को विकास के मामले में नंबर वन बताया गया है। संजय उपाध्याय ने बताया कि उन्हें कलेक्ट्रेट में जानकारी मिली कि बलिया सीएम डैश बोर्ड पर विकास के मामले में शीर्ष पर है। यह सुनकर वे जिलाधिकारी को धन्यवाद देने के उद्देश्य से उनके आवास गए, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद वे जिलाधिकारी आवास से विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन होते हुए एनसीसी तिराहा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकास की जमीनी हकीकत को ‘धक्का देने वाला’, ‘गच्चे खिलाने वाला’ और ‘गड्ढों से भरा’ बताया। उन्होंने कहा कि मिढ्ढी मोड़ तक पहुंचने पर विकास की दुर्गति दिखी। उन्होंने काजीपुरा और एससी कॉलेज चौराहे की स्थिति को भी ‘दयनीय’ बताया। एससी कॉलेज चौराहे से गुजरने वाली नई बनी एनएच 31 पर पानी जमा होने, नाली बनने और गड्ढे होने की शिकायत की। संजय उपाध्याय ने शहर में सफाई व्यवस्था को भी बदहाल बताया। उन्होंने इस स्थिति के लिए सीधे चेयरमैन और ईओ को जिम्मेदार ठहराया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D2JBKz8