बलिया में नौ दिवसीय श्रीरामकथा संपन्न:समापन पर 11 सौ कन्याओं का पूजन, भंडारे का आयोजन
बलिया के टीडी कॉलेज मैदान में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर 11 सौ कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें भोजन कराकर उपहार दिए गए। कथा के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथावाचक प्रेम भूषण महाराज ने अंतिम दिन सीता हरण, रावण वध और प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन जैसे प्रसंगों का वर्णन किया। कथा के दौरान उन्होंने श्रोताओं को भक्ति और संतोष का महत्व समझाया।प्रेम भूषण महाराज ने कहा कि नौ दिनों तक चली कथा में बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना प्रभु श्रीराम की कृपा से ही संभव हुआ। उन्होंने मनुष्य को सदैव भगवान की शरण में रहने और प्रभु द्वारा दिए गए में संतुष्ट रहने का संदेश दिया।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कथा के दौरान चार दिन तक बारिश होती रही, फिर भी बलिया के धार्मिक जनमानस ने पानी में खड़े होकर भी कथा श्रवण किया। यह उनकी अटूट आस्था को दर्शाता है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के विकास पर भी बात की। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय किए गए सभी वादे पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। भृगु कॉरिडोर के लिए 20 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं, और 50 करोड़ रुपए से एक स्टेडियम भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, चंदौली विधायक सुशील सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह और जितेंद्र राव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कथा समापन के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वयं कन्याओं का पूजन किया, उन्हें भोजन कराया और अंगवस्त्र व उपहार भेंट किए। एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी पुरुष और महिलाओं को अंगवस्त्र दिए गए, और श्रद्धालुओं को स्टील के टिफिन बॉक्स में प्रसाद वितरित किया गया।आयोजन समिति के सदस्यों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yIaX5D2
Leave a Reply