बलिया में कफ सिरप के नमूने लिए गए:बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव की आशंका के बाद कार्रवाई
बलिया में बच्चों के कफ सिरप से जुड़े दुष्प्रभावों की खबरों के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने दो स्थानों से बच्चों के कफ सिरप के आठ नमूने लिए हैं। सिधेश्वर शुक्ल ने बताया कि हाल ही में कुछ राज्यों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव की सूचनाएं सामने आई थीं। इसी क्रम में बुधवार को जगदीशपुर स्थित नीलू मेडिकल स्टोर (केजरीवाल हॉस्पिटल) से चार और जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, बलिया से चार, कुल आठ खांसी के सिरप के नमूने जांच और विश्लेषण के लिए संग्रहित किए गए। 2 तस्वीरें देखिए… औषधि निरीक्षक ने दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया कि कफ सिरप का विक्रय या वितरण केवल चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि खांसी, जुकाम या बुखार होने पर घर में रखी पुरानी दवाओं का सेवन न करें, बल्कि चिकित्सक से परामर्श के बाद ही दवाएं लें। उन्होंने दवाओं का बीजक प्राप्त करने और क्रय बीजक पर अंकित बैच नंबर व अवसान तिथि का मिलान औषधि के लेबल से करने की सलाह भी दी। इसी बीच, आगामी त्योहारों को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों से सोनपापड़ी, रिफाइंड सोयाबीन का तेल, खोया और पेड़ा सहित कुल चौबीस नमूने लिए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. वेद प्रकाश मिश्र ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह टीम गठित की थी। टीम ने जगदीशपुर स्थित दो दुकानों से एक सोनपापड़ी और एक रिफाइंड सोयाबीन के तेल का नमूना संग्रहित किया। इसके बाद, टीम ने माल गोदाम रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से एक खोया और एक पेड़ा सहित कुल चार नमूने लिए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। टीम ने दो दुकानदारों को सुधार नोटिस भी जारी किए। अभियान के तहत, सचल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा तहसील रसड़ा में नौ दुकानों की जांच की गई, जहां से बीस नमूने लिए गए और दो दुकानों को सुधार नोटिस दिए गए। इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, पुरन्दर यादव, अखिलेश कुमार मौर्य और सतीश कुमार सिंह शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eN0ijsB
Leave a Reply