बलिया नगर पालिका में नई स्वकर प्रणाली स्थगित:जनता-सभासदों के विरोध के बाद चेयरमैन ने लिया फैसला
बलिया नगर पालिका परिषद ने 2024 से लागू नई स्वकर प्रणाली को स्थगित कर दिया है। नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता “मिठाई लाल” ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है। यह निर्णय नई प्रणाली के लागू होने के बाद से लगातार हो रहे विरोध के कारण लिया गया है। जनता के साथ-साथ सभासद भी इस नई स्वकर प्रणाली का विरोध कर रहे थे। चेयरमैन ने बताया कि अब जो भी व्यवस्था लागू होगी, वह पूरी तरह डिजिटलीकरण पर आधारित होगी। इसमें किसी भी प्रकार के नकद लेनदेन की अनुमति नहीं होगी, चाहे राशि कितनी भी हो। उन्होंने नई स्वकर प्रणाली के भ्रामक प्रचार-प्रसार के लिए नगर पालिका के अधिकारियों और कर संबंधित अधिकारियों को दोषी ठहराया। चेयरमैन के अनुसार, ये अधिकारी व्यापारियों को समझाने में असफल रहे और उन्हें डराने में सफल रहे। चेयरमैन ने नगर पालिका निवासियों से ऑनलाइन प्रणाली में सहयोग करने की अपील की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LY4edUw
Leave a Reply