बलरामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन:पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान
बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को जनपद बलरामपुर के अटल भवन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन बाराबंकी की पूर्व सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक पलटू राम, भाजपा बलरामपुर के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे। इस शिविर में कॉलेज छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आयोजकों के अनुसार, शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। ब्लड बैंक का निरीक्षण किया इसी क्रम में, संयुक्त जिला अस्पताल में डीएम पवन अग्रवाल, सीडीओ, पूर्व सांसद प्रियंका रावत और सदर विधायक ने ब्लड बैंक का निरीक्षण भी किया। प्रियंका सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें युवा शक्ति की भागीदारी राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चिकित्सा टीमों द्वारा आवश्यक जांचों के बाद सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया गया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply