बलरामपुर में महिला सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन:मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत एसपी के नेतृत्व में निकली रैली
बलरामपुर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की पहल मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत आज बलरामपुर में एक भव्य महिला सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया। रैली पुलिस कार्यालय बलरामपुर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट मोड़, वीर विनय चौराहा, अम्बेडकर तिहारा, मेजर चौराहा, चौक, संतोषी मां तिराहा से होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न हुई। रैली में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री सहित सभी थानों की महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहीं। जनजागरूकता अभियान रैली के दौरान महिलाओं ने जनता को जागरूक किया और निम्न हेल्पलाइन नंबर साझा किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि बलरामपुर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। यह रैली केवल प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश है कि नारी अब अबला नहीं, सबला है। रैली को जनता का भरपूर समर्थन मिला। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और हाथ हिलाकर महिला पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया। यह आयोजन मिशन शक्ति के उद्देश्यों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply