बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरी:चारा काटते समय किसान की मौत, लेखपाल ने दिया परिजनों को सहायता का आश्वासन
बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर खैराहनिया के मजरे लसोरा में हुई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अमर नाथ यादव के रूप में हुई है। अमर नाथ यादव पशुओं के लिए चारा काटने गुड्डू गौतम के धान के खेत में गए थे। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। अमर नाथ मूल रूप से श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के फत्तूपुर तनाज डिगुराजोत के निवासी थे। मृतक के भाई हरिप्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी मथुरा प्रतीक पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने परिजनों को शीघ्र ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। अमरनाथ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rY3kgK1
Leave a Reply