बलरामपुर में अवैध पटाखे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार:ई-रिक्शा से 8 गत्ते पटाखे बरामद, नहीं दिखा सका लाइसेंस
बलरामपुर में पुलिस ने त्योहारी सीजन से पहले अवैध पटाखों की तस्करी के मामले में कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने मधुपुर नहर पुलिया के पास से एक ई-रिक्शा लोडर को रोका। वाहन की जांच में 8 गत्तों में भरे विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे मिले। पुलिस ने मौके से बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी भीखीलाल का पुत्र है। एसएसआई त्रियुगी प्रसाद शर्मा की टीम 21 सितंबर को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पूछताछ में आरोपी पटाखों का कोई वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं दिखा सका। कोतवाली उतरौला में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288 और विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्देनजर पुलिस सतर्क है। उन्होंने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply