बर्खास्त होगा अखिलेश दुबे का करीबी इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी:जांच में मिला दोषी, SIT से नोटिस जारी होने के बाद से गैरहाजिर

फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर लोगों से रंगदारी वसूलने के मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के करीब इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी पर अब बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। इंस्पेक्टर विभागीय जांच में दोषी पाया गया था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। अखिलेश दुबे के संगठित गिरोह की जांच के लिए बनी एसआईटी ने इंस्पेक्टर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आ रहा था। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया। अखिलेश दुबे ने मांगी थी 50 लाख रंगदारी फर्जी मुकदमे में फंसा वसूली करने वाले संगठित गिरोह की जांच एसआईटी कर रही है। इसमें भाजपा नेता रवि सतीजा के शिकायती पत्र की भी जांच की गई थी। रवि सतीजा ने एसआईटी को बताया था कि अखिलेश दुबे ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रुपए न देने पर उसने साजिश के तहत उन पर पाॅक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। भाजपा नेता ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से पूरा मामला बताया, जिसके बाद जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात रहा इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी उन्हें अखिलेश दुबे के कार्यालय ले गया। इंस्पेक्टर लंबे समय से था गैरहाजिर अखिलेश दुबे ने कहा कि एसआईटी के पास मामला नहीं पहुंचना चाहिए। वरना जीवन भर जेल में ही रहोगे। रवि सतीजा डर कर फिर पुलिस कमिश्नर से मिले थे, लेकिन उन्हें आश्वासन दिया गया कि ऐसे मामलों में जांच होने दीजिए। इसके बाद जब एसआईटी ने जांच की तो अखिलेश दुबे समेत अन्य आरोपी दोषी निकले। एसआईटी ने अखिलेश व उसके सहयोगी लवी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वह तब से गैर हाजिर हो गया। केडीए के दो कर्मचारियों के दर्ज हुए थे बयान इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। उसे व तीन सीओ संतोष सिंह, विकास पांडेय, ऋषिकांत शुक्ला व केडीए के तत्कालीन वीसी के दोनों पीए कश्यपकांत दुबे व एमए सोलंकी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन दोनो पीए के अलावा कोई बयान देने नहीं पहुंचा था। मंगलवार को आईपीएस रघुबीर लाल के पुलिस कमिश्नर बनते ही उन्होंने अखिलेश दुबे के खिलाफ चल रही जांच व साक्ष्यों समेत दस्तावेज मंगवाए। अखिलेश से साठगांठ कर उसे बचाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध-मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने बताया कि निलंबित इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को सेवा बर्खास्तगी के लिए नोटिस जारी किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D7KWz9m