बरेली से पहले माता प्रसाद पांडेय लखनऊ में हाउस अरेस्ट:14 सदस्यीय सपा डेलिगेशन को रोका, भाजपा बोली- माहौल बिगाड़ने की कोशिश

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे को पुलिस ने बरेली रवाना होने से पहले ही लखनऊ में हाउस अरेस्ट कर लिया। शनिवार को सपा का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बरेली जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने वाला था। इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया कि सपा का डेलीगेशन संवेदनशील माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहा था। 14 सदस्यीय डेलिगेशन को रोक दिया गया समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को बरेली जाने वाला था। इसमें पांच सांसद इकरा हसन, जिलाउर्रहमान, नीरज मौर्य, हरेंद्र मलिक और मोहिबुल्लाह नदवी समेत कुल 14 नेता शामिल थे। इस टीम को बरेली जाकर हालात की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपनी थी। लेकिन नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे के वृंदावन आवास पर पुलिस ने पहरा बिठा दिया और उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। ‘बरेली में बेगुनाहों को जेल भेजा गया’: माता प्रसाद हाउस अरेस्ट के बाद मीडिया से बातचीत में माता प्रसाद पांडे ने कहा कि बरेली में बेगुनाह लोगों को जेल भेजे जाने की सूचना मिली थी। इसी जानकारी की पड़ताल के लिए डेलिगेशन का गठन किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि रोकने की नोटिस डीएम को देनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अचानक क्यों रोक दिया। पांडे ने कहा कि प्रशासन हमें इसलिए रोकता है क्योंकि हम उनके अवैधानिक कामों को उजागर करते हैं। ‘सपा अशांति फैलाना चाहती है’: भाजपा सपा डेलिगेशन को रोके जाने पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “बरेली का संवेदनशील माहौल भड़काने की कोशिश सपा कर रही थी। यह डेलीगेशन भेजना महज एक स्वांग है। योगी सरकार में किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने धैर्य और संयम के साथ प्रदेश को अशांत करने की इस कोशिश को ध्वस्त किया है। बरेली पर सियासी संग्राम तेज बरेली जाने से पहले ही सपा नेताओं को रोक देने के फैसले से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। एक ओर सपा इसे जनता की आवाज दबाने और अवैधानिक कार्यों को छुपाने का आरोप बता रही है, वहीं भाजपा इसे प्रदेश को अशांत करने की साजिश करार दे रही है। आने वाले दिनों में इस विवाद के और तूल पकड़ने के आसार हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hesHPOS