बरेली में रामलीला का अनोखा रंग:101 कन्याओं का सामूहिक विवाह, श्रीराम-लक्ष्मण के साथ बारात; 101 जोड़ों ने लिए सात फेरे

बरेली के जोगी नवादा स्थित महाभारतकालीन वनखंडी नाथ मंदिर में मंगलवार को रामलीला के दौरान अनोखा और भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। हर वर्ष की तरह इस बार भी बारात बेहद रंग-बिरंगी और शानदार रही। सभी दूल्हे अलग-अलग घोड़ियों पर सवार होकर वनखंडी नाथ मंदिर पहुंचे। उनकी अगुआई में श्रीराम और लक्ष्मण भी अलग-अलग घोड़ियों पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे। बारात जोगी नवादा चौराहे से मंदिर तक आई। मंदिर में सभी 101 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में पूरी कीं। दूल्हों ने दुल्हनों को मंगलसूत्र पहनाया और मांग भरी। इसके बाद सभी जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए। विवाह के दौरान वातावरण अत्यंत पावन और भावुक रहा। श्रीकृष्ण लीला का भी हुआ मंचन इस भव्य आयोजन से पहले सुबह के सत्र में श्री कृष्ण लीला का मंचन भी किया गया। रामलीला के आयोजन ने दर्शकों को उत्सव का अनुभव कराया और बच्चों व बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में शामिल रहे बड़े गणमान्य लोग कार्यक्रम संयोजक गिरधारी लाल पप्पू साहू और मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा उर्फ दद्दा ने सभी जोड़ों की आरती उतारकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। आयोजन में धर्मेंद्र राठौर रिंकू, डॉ एमएल मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ विनोद पागरानी, सचिन राठौर, संतोष साहू, पंडित सुनील दत्त शर्मा, सत्येंद्र राठौर, पार्वती, अनिल, वैभव, विशाल, राजू गुप्ता, राधेश्याम राठौर, मुन्नालाल राठौर, लक्ष्मी नारायण राठौर, ओमकार राठौर, योगेंद्र प्रजापति, प्रेम शंकर राठौड़ सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर