बरेली में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार:शहर में शांति, हिंदू धर्मगुरुओं ने किया स्वागत ; डॉ. नफीस की गिरफ्तारी की मांग
बरेली में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद शहर में शांति का माहौल है। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा सहित आठ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई पर हिंदू धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों ने संतोष व्यक्त किया है।श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर के आचार्य पंडित सुशील पाठक, जो मौलाना के खिलाफ लंबे समय से मुखर रहे हैं, ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की। पंडित पाठक ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने समय रहते कार्रवाई कर शहर को दंगों की आग में झुलसने से बचा लिया।”पंडित सुशील पाठक ने गुरुवार को मौलाना तौकीर रजा के एक बयान के बाद उत्पन्न तनाव को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने गिरफ्तारी न होने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी थी। इस दबाव के बाद पुलिस ने शुक्रवार को तौकीर रजा और उनके साथियों को जेल भेज दिया।पंडित पाठक ने एक अन्य मामले में डॉ. नफीस के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “डॉ. नफीस ने ‘आई लव मुहम्मद’ जुलूस और बैनर लगाने के दौरान किला इंस्पेक्टर को वर्दी उतारने और हाथ काटने की धमकी दी थी।”पाठक ने मांग की है कि जिस तरह मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह डॉ. नफीस को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि इससे कानून व्यवस्था बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा नहीं मिलेगा।मौलाना की गिरफ्तारी के बाद शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि शहर की कानून व्यवस्था और सौहार्द्र बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से हो, कानून से ऊपर नहीं है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tq26uCS
Leave a Reply