बरेली में कांग्रेस ने की वोट सुरक्षा अभियान की शुरुआत:10,000 हस्ताक्षर जुटाकर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे
बरेली। आगामी चुनावों से पहले लोकतंत्र की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बरेली में ‘वोट सुरक्षा जनजागरण अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य कथित “वोट चोरी” के मामलों को उजागर करना और जनता को मताधिकार की रक्षा के लिए जागरूक करना है। अभियान की अगुवाई युवक कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष साहिब सिंह ने की। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। पार्टी का लक्ष्य है कि जिले भर से 10,000 नागरिकों के हस्ताक्षर जुटाकर चुनाव आयोग तक शिकायत और सुझाव पहुंचाए जाएं। कांग्रेस संगठन के प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने जानकारी दी कि यह जनजागरण अभियान ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी केवल वोट की रक्षा की बात नहीं कर रही, बल्कि जनता की उन सभी समस्याओं को उठाएगी, जिन्हें वर्तमान सरकार नजरअंदाज कर रही है। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की नीतियों से युवाओं, किसानों और छोटे व्यापारियों में असंतोष है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, वे अब तक सिर्फ कागजों तक सीमित हैं और युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह ने कहा कि जब भी सरकार का रवैया निरंकुश हुआ है, देश का युवा सड़क पर उतरा है। उन्होंने संकेत दिए कि यदि जनता की आवाज अनसुनी की गई, तो कांग्रेस सड़कों से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमर गनी, रमेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सोनकर, राकेश मिश्रा, युसूफ खान, अमन यादव, प्रियांशु वाल्मीकि, लवजीत सिंह, अर्जुन सिंह और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kH0Cqvn
Leave a Reply