बरेली बवाल की न्यायिक जांच को हाईकोर्ट में याचिका:लाठीचार्ज, बुलडोजर कार्रवाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग
बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा और पुलिस लाठी चार्ज की घटना की न्यायिक जांच कराने और अन्य मागों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।
अधिवक्ता सहर नक़वी और मो आरिफ के मुताबिक हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मो यूसुफ अंसारी की ओर से दाखिल जनहित याचिका में मांग की गई है कि 26 सितंबर को हुई घटना की जांच जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारी से कराई जाए। लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
गैर कानूनी तरीके से की गई बुल्डोजर कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनके नुकसान की भरपाई की जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि जिन लोगों की दुकानें सीज की गई हैं, उन्हें खोला जाए। याचिका में चार प्रमुख मांगें बरेली पुलिस द्वारा किए गए गलत लाठीचार्ज की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए की गई बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए और तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई कराई जाए। जिन मकानों और दुकानों को सीज किया गया है, जिससे लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है, उस कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। फर्जी एफआईआर दर्ज कर निर्दोष लोगों को फंसाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uvpoJ4g
Leave a Reply