बरगद के पेड़ में छिपा मिला 6 फीट का अजगर:अमृतपुर में टॉर्च-डंडा लेकर ग्रामीण दौड़े, धूप- अगरबत्ती से पूजा किया

अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर के मजरा कोटियापुर में देर रात एक विशालकाय अजगर बरगद के पेड़ में छिपा हुआ मिला। इसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। अजगर को पेड़ से बाहर निकालने के लिए ग्रामीण टॉर्च, लकड़ी और डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन अजगर पेड़ के मध्य हिस्से से बाहर नहीं निकल सका। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।कुछ ग्रामीण अगरबत्ती और धूपबत्ती लेकर आ गए और पूजा अर्चना भी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने कयास लगाए कि बाढ़ के दौरान शायद अजगर आ गया होगा।अब बाढ़ खत्म हों जाने पर गांव में आ गया। वहीं विशाल अजगर गांव में होने से ग्रामीण परेशान भी दिखे। जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक टीम को मौके पर भेज दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tAI1vp5