बदायूं में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई:अवैध खनन में संलिप्त हेड कांस्टेबल सस्पेंड, तीन अन्य पुलिसकर्मी भी निलंबित

बदायूं में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने उसावां थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं थाने की सरकारी गाड़ी का ड्राइवर राजेश लाइन हाजिर किया है। दरअसल, हेड कांस्टेबल अशोक का एक ऑडियो सामने आया था। इसमें वो कॉलर से यह कहता सुनाई पड़ रहा था कि बात करो तो हमसे करो बाकी थाने में किसी से मत करो। इस दौरान खनन से जुड़े ट्रैक्टर ट्रालियों के भरे जाने जैसी बातें भी हुई हैं। एक ऑडियो में थाने के ड्राइवर की बुराई भी हेड कांस्टेबल ने करते हुए उसे चुगलखोर बताया है। ऑडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने अशोक को सस्पेंड करते हुए ड्राइवर को लाइन हाजिर किया है। देर रात एसएसपी ने हजरतपुर थाने में तैनात सिपाही मनीष राठी और यूपी 112 में तैनात सिपाही शक्ति बंसल को सस्पेंड किया गया है। एसएसपी के मुताबिक दोनों की अनुशासनहीनता की रिपोर्ट थानास्तर से मिली थी। वहीं, वजीरगंज थाने में तैनात दरोगा रजत यादव को भी लाइन हाजिर किया गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर