बदायूं में जिला अस्पताल की नई लैब से चोरी:एसी के इंडोर और टोटियां गायब, डेढ़ साल से बन रही बिल्डिंग

बदायूं जिला अस्पताल की नई लैब बिल्डिंग में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने बिल्डिंग से दो एसी के इंडोर यूनिट और टोटियां चुरा लीं। निर्माणदायी संस्था की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह लैब बिल्डिंग पिछले करीब डेढ़ साल से निर्माणाधीन थी। हाल ही में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था और इसमें पंखे व एसी लगाए जा रहे थे। 24 सितंबर को उपमुख्यमंत्री ने इसका वर्चुअल उद्घाटन भी किया था, हालांकि अभी तक बिल्डिंग अस्पताल प्रशासन को हैंडओवर नहीं की गई है। चोरी की जानकारी तब हुई जब निर्माणदायी संस्था के कर्मचारी आगे का काम करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे और एक खिड़की पूरी तरह उखड़ी हुई थी। माना जा रहा है कि चोर इसी रास्ते से भीतर दाखिल हुए थे। भीतर रखा कुछ रिकॉर्ड भी अस्त-व्यस्त पाया गया। चोरों ने यहां से दो एसी के इंडोर यूनिट और पानी की टोटियां चुरा लीं। मौके से महिलाओं की चप्पलों के निशान और कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है, जिसे पुलिस ने जांच के दायरे में रखा है। निर्माणदायी संस्था ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार की लापरवाही मानी जा रही है, क्योंकि हैंडओवर से पहले ही बिल्डिंग की रखवाली बंद कर दी गई थी। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें संभावित आंतरिक मिलीभगत की भी जांच शामिल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MVKnyUr