बदायूं में खड़े पिकअप को ट्रक ने टक्कर मारी:रामलीला के 10 कलाकार घायल, जिला अस्पताल रेफर
बदायूं में रामलीला के कलाकार सड़क हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली हाईवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव के पास एक खड़े पिकअप वाहन को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 कलाकार घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी कलाकार अलीगढ़ से अब्दुल्ला गंज में होने वाली रामलीला में भाग लेने आ रहे थे। सुबह करीब पांच बजे उनकी पिकअप का ईंधन खत्म हो गया, जिसके कारण वाहन हाईवे पर रुक गया था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में बैठे कलाकार उछलकर गिर पड़े। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में धर्मपाल (पुत्र पर्वत, सहसवान दौलतपुर), देवदत्त (पुत्र दुर्गा प्रसाद, टप्पल अलीगढ़), रोहित (पुत्र विलन, नवज्हील मथुरा), मयंक (पुत्र सर्वेश), अमरचंद, अजय (पुत्र बृजेश), उमेश उपाध्याय (पुत्र हरकेश) और मोनी (पुत्र देवी सिंह) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/o8VSwpg
Leave a Reply