बदायूं में आज आधे शहर की बिजली गुल:मेंटेनेंस कार्य के कारण शाम तक आपूर्ति बाधित रहेगी, चल रहा अनुरक्षण सप्ताह

बदायूं शहर के आधे हिस्से में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर कॉर्पोरेशन की टीमें अनुरक्षण कार्य के तहत लाइनों की मरम्मत और नई केबल बिछाने का काम करेंगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। कार्यशाला बिजलीघर और ढाक वाली ज्यारत बिजलीघरों से पोषित इलाकों में बिजली नहीं आएगी। इससे डीएम रोड, मंडी समिति इलाका, महाराजनगर, नेकपुर, आवास विकास कॉलोनी, आदर्शनगर और रेलवे क्रॉसिंग जैसे क्षेत्र प्रभावित होंगे। एसडीओ टाउन अरविंद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अनुरक्षण माह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जर्जर लाइनों को बदलना, बिजलीघरों पर मशीनों का रखरखाव करना, बिजली के खंभों की मरम्मत करना और पेड़ों की टहनियों की छंटाई करना है। इस रखरखाव कार्य का लक्ष्य भविष्य में स्थानीय फॉल्ट के कारण होने वाले बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को बचाना है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि टीमें कम से कम समय में काम पूरा कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास करेंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RslwFiN