बदायूं टीम ने जीती अलार्म एफिशिएंसी रेस:अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता में रामपुर को पछाड़ा
बदायूं रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में 50वीं अंतरजनपदीय अलार्म एफिशिएंसी रेस और राइफल, रिवॉल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इसमें बदायूं की टीम ने रामपुर को हराकर अलार्म एफिशिएंसी रेस में जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में बरेली जोन के सात जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। पहले दिन बदायूं और रामपुर जिलों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बदायूं की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि हार या जीत खेल के दो पहलू हैं, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो इनकी परवाह किए बिना पूरे मनोयोग से प्रदर्शन करता है। अलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता में बदायूं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम में मुख्य आरक्षी योगेन्द्र सिंह, आरक्षी शैलेन्द्र, आरक्षी सुमित बंसल, आरक्षी प्रमोद और आरक्षी रोहित शामिल थे। रामपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही, जिसके सदस्यों में मुख्य आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी कुलदीप कुमार, आरक्षी संजोग मान, आरक्षी सुधीर कुमार और आरक्षी मोनिश शामिल थे। इस अवसर पर एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी, एसपी देहात डॉ. हृदेश कठेरिया, सीओ लाइन डॉ. देवेंद्र कुमार और आरआई इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/05UsomZ
Leave a Reply