बदायूं की मीनू पाठक AIIMS दिल्ली में सम्मानित:’स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान में मिला एक्सीलेंस अवार्ड

बदायूं की मीनू पाठक को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (1 अक्टूबर 2025) के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह बिल्सी के धार्मिक परिवार की बहू और विख्यात ब्यूटीशियन एवं मेकअप आर्टिस्ट हैं। यह सम्मान उन्हें ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान के तहत प्रदान किया गया। एम्स के जवाहरलाल सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. एम. श्रीनिवास ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। समारोह में डीजीएचएस (डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस) डॉ. सुनीता शर्मा, एम्स मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान, वरिष्ठ चिकित्सक और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर देशभर से चुनिंदा रक्तदाताओं, सामाजिक संगठनों और प्रमुख संस्थानों को सम्मानित किया गया। सम्मानित संस्थानों में आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रपति भवन, एनसीसी और निरंकारी संस्थान शामिल थे। मीनू पाठक अब तक 15 बार रक्तदान कर चुकी हैं। वह विगत 16-17 वर्षों से अपने पति प्रदीप कुमार शर्मा के साथ इस सामाजिक कार्य में सक्रिय हैं। वह बिल्सी के विश्वविख्यात धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत श्री मटरूमल शर्मा की ज्येष्ठ पुत्रवधू हैं। मीनू पाठक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मेरे पति ने सबसे पहले रक्तदान के डर को दूर किया और यह समझाया कि यह छोटा-सा योगदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। आज रक्तदान करना मेरे जीवन का अहम हिस्सा है। मैं हर महिला-पुरुष से अपील करती हूँ कि डर छोड़कर रक्तदान करें। यह 24 घंटे में फिर से बन जाता है और दाता को भी सेहतमंद बनाता है।” समारोह में सुखमंच थिएटर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रक्तदान पर प्रस्तुति दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tmkNqQF