बदमाशों ने कार लूटकर ड्राइवर को खेत में फेंका:लखनऊ से कानपुर के लिए 1200 रुपए में बुकिंग की, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटा
लखनऊ में 2 बदमाशों ने सवारी बनकर कार लूट ली। बदमाशों ने लखनऊ से कानपुर के लिए 1200 रुपए में कार बुक की। रास्ते में ड्राइवर को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। उसे खेत में फेंककर कार लेकर फरार हो गए। होश में आने पर पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस को शिकायत दी। 1200 रुपए में हुई थी डील कानपुर के चमनगंज निवासी बसीक अहमद, ट्रैवल्स एजेंसी में ड्राइवर हैं। 20 सितंबर को वह अपनी कार (UP78 LN 7358) लेकर लखनऊ आए थे। लौटते समय चारबाग में दो युवकों ने उन्हें रोककर कहा कि उन्हें बर्रा, कानपुर जाना है। 1200 भाड़ा तय होने पर दोनों युवक कार में सवार हो गए। जैसे ही कार अमौसी एयरपोर्ट से करीब 500 मीटर आगे पहुंची, एक युवक ने कार रुकवाई। वह नीचे उतरा और थोड़ी देर बाद कोल्ड ड्रिंक लेकर लौटा। उसने ड्राइवर को भी कोल्ड ड्रिंक दे दी। जैसे ही ड्राइवर ने कोल्ड ड्रिंक पी, उसे चक्कर आने लगा और बेहोश हो गया। खेत में फेंक कर फरार हो गए बदमाशों ने ड्राइवर को पास के खेत में फेंक दिया और उसकी कार लेकर फरार हो गए। घंटों बाद जब ड्राइवर को होश आया। उसी समय उसके मोबाइल कॉल आ गई। पास ही खड़े एक ग्रामीण ने फोन उठाया और ड्राइवर के परिवारवालों को सूचना दी। किसी तरह बसीक नाका थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jyg2Zw6
Leave a Reply