बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़:मुरादाबाद में महिला टीम से भिड़ंत, पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया

मुरादाबाद में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को महिला पुलिस टीम ने गोली मार दी। हाफ एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा ऑपरेशन मिशन शक्ति के तहत हुआ, जिसमें सिर्फ महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं। 20 सितंबर को हुई थी घटना
शहर की एक कॉलोनी निवासी 20 सितंबर को 8 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी वक्त मझोला थाना क्षेत्र की ढक्का आसरा निवासी ई-रिक्शा चालक शारिक पुत्र यूनुस वहां पहुंचा। बच्ची को बहला-फुसलाकर एक मकान की तीसरी मंजिल पर ले गया। वहां उसके साथ शर्मनाक हरकत की।
इसी दौरान बच्ची का 13 साल का भाई बहन को ढूंढते हुए वहां पहुंच गया। भाई को देख आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके के कुछ लोगों ने समझौते की कोशिश की। लेकिन बच्ची के पिता ने किसी का दबाव नहीं माना और शनिवार को पुलिस से शिकायत कर दी। SSP ने बनाई महिला पुलिस की स्पेशल टीम
मामला गंभीर था। SSP सतपाल अंतिल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम बनाई। टीम में सब इंस्पेक्टर पूजा यादव, SI दीपिका मलिक, हेड कॉन्स्टेबल धर्ममित्रा, कॉन्स्टेबल सीमा तोमर, रुक्मणी, विशाखा और रीतू शामिल थीं।
शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शारिक मनोहरपुर रोड की तरफ आने वाला है। महिला पुलिस टीम ने रोड पर पहले से घेराबंदी कर रखी थी। शारिक को जैसे ही भनक लगी कि पुलिस आसपास है, उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में महिला पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। एक गोली शारिक के दाहिने पैर में लगी और वो गिर पड़ा। आरोपी अस्पताल में भर्ती पुलिस ने मौके से उसे अरेस्ट किया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। घटना की जानकारी CO कोतवाली सुनीता दहिया ने मीडिया को दी। ———————————- ये खबर भी पढ़िए… NEET छात्र की मां बोलीं, चुन-चुन कर गोली मारो:जब तक एक भी हत्यारा जिंदा, शांति नहीं मिलेगी; फोटो सीने से लगाकर फफक पड़ीं ”रामपुर में मेरे बेटे के हत्यारे जुबैर उर्फ कालिया का एनकाउंटर किया गया है। ऐसे ही रहीम समेत सभी हत्यारों को गोली मारी जाए, तब मेरे मन को शांति मिलेगी। मेरे बेटे दीपक की आत्मा को शांत मिलेगी। सीएम योगी ने जो कहा है, वो करके दिखा रहे हैं। लेकिन, जब तक सारे हत्यारे जिंदा हैं, मेरा मन शांत नहीं होगा।” ये बातें NEET छात्र दीपक की मां सीमा गुप्ता ने कहीं। दरअसल, दीपक हत्याकांड में 26 सितंबर की देर रात रामपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा कालिया मारा गया। जब यह बात दीपक की मां को पता चली तो वह अपने बेटे की फोटो को सीने से लगाकर रो पड़ीं। पिता दुर्गेश का भी बुरा हाल है। घटना के 12 दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा है। पूरी खबर पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eSBEaTi