फैक्ट्री की लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत:कानपुर देहात में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, 17 लाख मुआवजे की बात पर माने

कानपुर देहात जिले के रानियां थाना क्षेत्र के रायपुर में स्थित पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री में एक मजदूर की लिफ्ट में दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान औरैया जिले के 26 वर्षीय निखिल के रूप में हुई है, जो पिछले तीन महीने से इस फैक्ट्री में कार्यरत था। हादसे की सूचना मिलने पर निखिल के परिजन और अन्य लोग फैक्ट्री पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही अकबरपुर क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा, एसडीएम नीलिमा यादव और रानियाँ थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने गैस कटर की मदद से लिफ्ट में फंसे शव को बाहर निकाला। हालांकि, परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से रोकने लगे और 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़ गए। एसडीएम, सीओ और फैक्ट्री प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी बातचीत के बाद, फैक्ट्री प्रशासन 17 लाख रुपए का मुआवजा देने पर सहमत हुआ। मृतक निखिल औरैया जिले के फफूँद थाना क्षेत्र के आटा गांव के गिरीश मिश्रा का बेटा था। वह अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xezv4tA