फिरोजाबाद में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शुरू:डीएम-एसएसपी ने संभाली किया सेंटर्स का निरीक्षण, सीसीटीवी कंट्रोल रूम देखा
फिरोजाबाद में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ शुरू हुई। जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने स्वयं कमान संभालते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। प्रशासन का उद्देश्य नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करना है। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता और कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। केंद्र व्यवस्थापकों को मोबाइल, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रत्येक केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। परीक्षा केंद्र पर चेकिंग की 5 तस्वीरें… परीक्षार्थियों को कई स्तरों पर तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। एसडीएम और मजिस्ट्रेट भी लगातार निगरानी कर रहे हैं।जनपद में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई। पूर्वांचल और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी फिरोजाबाद पहुंचे हैं। परीक्षा देने आए कई युवक-युवतियों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि एक भी परीक्षार्थी को किसी व्यवधान का सामना न करना पड़े और परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।” प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QBIeVvS
Leave a Reply