फायर ब्रिगेड की गाड़ी 11000 वोल्ट तार से टकराई:बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा टला, टीम बची

प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे बिच्छूर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा टल गया। सिलेंडर में लगी आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी 11000 वोल्टेज के तार से टकरा गई। इस टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया और गाड़ी में करंट आने का खतरा पैदा हो गया। करीब आठ फीट की ऊंचाई पर लटक रहे तार से टकराने के बाद भी बिजली की सप्लाई चालू थी, जिससे फायर ब्रिगेड की टीम की जान खतरे में पड़ गई। हालांकि, टीम ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर बिजली की लाइन कटवाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना उस समय हुई जब फायर ब्रिगेड की टीम पूरे बिच्छूर गांव में गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने जा रही थी। गांव की रिंकी नामक महिला के घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस दोनों टीमें मौके के लिए रवाना हुई थीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बिजली के तार में फंस जाने के कारण गांव तक नहीं पहुंच सकी। इस बीच, 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बोरा भिगोकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में बिजली के तार बेहद नीचे लटक रहे हैं, जिसकी शिकायत कई बार विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। पांडेय तारा पावर हाउस के जेई और स्टाफ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके फोन नहीं उठाए गए। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग तत्काल गांव के लटकते तारों को दुरुस्त करे, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EYzjhGa