फर्रुखाबाद में 17 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या:दादी के काम पर जाने के बाद लगाई फांसी
फर्रुखाबाद के मोहल्ला जंगबाज खान में 17 वर्षीय पायल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दिन के समय हुई, जब उसकी दादी काम पर गई हुई थीं। पायल घर में अकेली थी। उसकी दादी शारदा देवी कोल्ड स्टोर में काम करती हैं, जबकि पिता अनुराग जाटव सिलाई और मजदूरी का काम करते हैं। चार साल पहले पायल की मां का निधन हो गया था, और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। शाम करीब 6 बजे पायल की दादी शारदा देवी घर लौटीं। मुख्य दरवाजा बंद होने पर उन्होंने पड़ोस की दीवार से एक बच्चे को अंदर भेजा। बच्चे ने पायल को छत के कुंड में दुपट्टा बांधकर फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले के लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय, चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और पायल के शव को फांसी से उतारकर जांच-पड़ताल की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/t9bkWaX
Leave a Reply