फर्रुखाबाद में गांधी जयंती पर क्रॉस कंट्री रेस:स्टेडियम के खिलाड़ियों ने 12 और 6 किमी की दौड़ में लिया भाग
फर्रुखाबाद में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वर्गीय ब्रह्मदेव द्विवेदी स्टेडियम के खिलाड़ियों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने इस प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में बालक और बालिका दोनों वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने 12 किलोमीटर की दूरी तय की, जबकि बालिका वर्ग की प्रतिभागियों ने 6 किलोमीटर की दौड़ पूरी की> प्रतियोगिता में कुल लगभग 50 युवकों और 30 बालिकाओं ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया। यह आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें युवाओं ने खेल के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली और अनुशासन का संदेश दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RIicWtO
Leave a Reply