फर्रुखाबाद में कलेक्ट्रेट परिसर में बाइक में लगी आग:एसडीएम कार्यालय के सामने खड़ी थी, स्टार्ट करते समय हादसा

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एक बाइक में संदिग्ध कारणों से आग लग गई। यह घटना एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने हुई। एक युवक कमालगंज से डीडीसी कोर्ट में एक मुकदमे की पैरवी करने आया था। मुकदमे की पैरवी के बाद वापस जाने के लिए जैसे ही उसने बाइक में चाबी लगाई, उसमें अचानक आग लग गई। आग लगते ही युवक ने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बाइक जलने लगी। कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bmiMqLI