फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में विस्फोट, 2 की मौत:छत उड़ गई, 5 बच्चे गंभीर घायल, बाइक 50 फीट दूर जा गिरीं
यूपी में फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में शनिवार को धमाका विस्फोट हो गया। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे घायल हुए हैं। यहां लाइब्रेरी भी चलती थी। घायलों को तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट में कोचिंग सेंटर के दरवाजे और बेंच टूट गए। बाहर की स्लैब और पक्की दीवार की ईंटें काफी दूर जाकर गिरीं। बाहर लगी लोहे की जाली भी थोड़ी दूर बने पानी के गड्ढे में जा गिरी। आसपास के कई मकानों के शीशे टूट गए। मौके पर किसी गैस की गंध आ रही थी। प्रारंभिक रूप से सैप्टिक टैंक में मीथेन गैस से धमाका होने की बात कही जा रही है। हादसे की जांच की जा रही है। 50 फीट दूर गिरीं बाइक-स्कूटी
कोचिंग सेंटर में छात्रों की खड़ी बाइक, स्कूटी और साइकिलें करीब 50 फीट दूर तक जा गिरीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों का हाल जानने के लिए डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और बम स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गया। मामला सातनपुर मंडी के पास स्थित द सन क्लासेस कोचिंग सेंटर का है। यह कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी नवाबगंज के गुठिना में रहने वाले योगेश राजपूत और रविंद्र शर्मा पिछले कुछ महीनों से चला रहे थे। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे दोनों युवक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल लाए गए 7 घायलों में से 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। इनमें एक युवक फतेहगढ़ के निनौआ में रहने वाला आकाश कश्यप पुत्र दीपक कश्यप और आकाश सक्सेना हैं। दोनों सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। सीएमओ के अनुसार, एक गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा 2 बच्चों को भी बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। विस्फोट का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, सीएचसी कमालगंज के डॉ. विकास पटेल ने बताया कि विस्फोट में 5 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें 3 का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। 2 को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने, राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों का जल्द और उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया- बेसमेंट में नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों के कोचिंग क्लासेस चलते थे। लाइब्रेरी भी चल रही थी। बेसमेंट में सेप्टिक टैंक में ब्लास्ट हुआ है। यह मीथेन गैस की वजह से हुआ है। वहीं, फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह ने बताया कि कादरी गेट थाना क्षेत्र से विस्फोट की सूचना मिली थी। यहां कोचिंग इंस्टीट्यूट है। इसके बेसमेंट में सेप्टिक टैंक है। इस पूरी घटना में 7 लोग इंजर्ड हुए थे। इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 5 लोगों का इलाज चल रहा है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव लोहिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट, सीएफओ, सीओ सिटी और सदर एसडीएम हैं। प्रत्यक्षदर्शी बोले- यह सेप्टिक टैंक का धमाका नहीं
एक प्रत्यक्षदर्शी रिंकू अग्निहोत्री ने बताया- ये सेप्टिक टैंक का धमाका नहीं है। यह बात हम मान ही नहीं सकते। घर में सेप्टिक टैंक 100 साल के लिए बनाया जाता है। यह बिल्डिंग 4-5 साल पहले ही बनी है। इतनी जल्दी सेप्टिक टैंक कैसे फट जाएगा? प्रशासन पता करे कि धमाका कैसे हुआ है? देखिए ब्लास्ट की 5 फोटो ——————————————— यह खबर भी पढ़ें… पत्नी भागी तो 4 बच्चों संग यमुना में कूदा पति, शामली में रोते हुए VIDEO बनाया शामली में पत्नी प्रेमी के साथ भागी तो पति ने 4 बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। उसने पहले 3 बच्चों को फेंका, फिर एक को लेकर खुद कूद गया। इससे पहले उसने रोते हुए वीडियो बनाकर बहन को भेजे। इसमें पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया। कहा- दोनों ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी थी। पढ़ें पूरी खबर
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rPI5RaD
Leave a Reply