फतेहपुर में पोषण पोटली वितरित:गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पर कार्यक्रम
फतेहपुर जिले के असोथर ब्लॉक की सराय खालिस ग्राम पंचायत में सोमवार को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ और आठवें ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान स्मिता देवी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पोषण पोटली वितरित की गई और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म निभाई गई। कार्यक्रम के दौरान, ग्राम प्रधान स्मिता देवी और पंचायत सचिव दीपक कुमार तिवारी ने दो अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित की। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) ने लाभार्थियों की हीमोग्लोबिन जांच भी की। सी3 संस्था के मनोज मिश्रा और शिवम दुबे ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए उपयोगी परामर्श भी साझा किए। आंगनबाड़ी मुख्य सेविका ने समुदाय को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए और आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को एनआरसी केंद्र में भर्ती कराने की सलाह दी। एनएम ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, जांच और बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। पंचायत सचिव दीपक कुमार तिवारी ने ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को ‘मिशन शक्ति’ के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO), ग्रामवासी और बच्चों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LBDhyJ0
Leave a Reply