‘प्रिय पतिदेव पवन जी, मैं मिलने लखनऊ आ रही हूं’:पवन सिंह की पत्नी ज्योति इमोशनल पोस्ट; खेसारी बोले- अब सबको सॉरी बोल रहे हैं
भोजपुरी स्टार पवन सिंह कल यानी 5 अक्टूबर को दिल्ली में BJP जॉइन करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आरा से चुनाव लड़ सकते हैं। इन सबके बीच इसके उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार इमोशन पोस्ट कर रही हैं। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। ज्योति लगातार पति पवन को लेकर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर रही हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पवन सिंह और उनके परिवार से लखनऊ आकर मिलने की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि वो 2 दिन इंतजार करेंगी। जरूरी निर्णय लेना है। ज्योति लिखती हैं ‘प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और होंगे तो मैं आपका दो दिन तक इंतजार करूंगी। या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे, मैं वहां पहुंच जाऊंगी। बहुत सारी बातें और कई महत्वपूर्ण निर्णय आपके साथ बैठकर करने हैं। इसलिए विनम्र निवेदन है कि आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा’।- आपकी पत्नी, ज्योति’ खेसारी का वीडियो वायरल इसी बीच भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे कि पवन सिंह ने पहले आरके सिंह को सॉरी बोला। उसके बाद फिर उपेंद्र कुशवाहा को सॉरी कहा। इन सब के बाद वो अमित शाह मिले हैं। पहले सब को सॉरी बुलवाया तब वो मिले हैं। लगातार पति के लिए पोस्ट करती रही हैं ज्योति कुछ दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर स्टेटस शेयर किया था। इस स्टेटस में ज्योति सिंह हाथ जोड़े दिख रही थीं। वीडियो में पवन सिंह को रखा गया था। वीडियो के साथ ‘कवन भईल हमरा से गलती लेत नइखे सुधिया हमार’ भोजपुरी गाना लगाया था। वीडियो में नीचे टेक्स्ट लिखा कि, ऐसी कौन-सी गलती हुई है, मुझसे जो इतनी बड़ी सजा मिल रही है। दूर रहना था तो पास क्यों बुलाया- ज्योति सिंह इससे पहले ज्योति सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा था, मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए। जब दूर ही होना था तो लोकसभा चुनाव में मुझे अपने पास क्यों बुलाया’। पोस्ट के साथ ज्योति सिंह ने एक तस्वीर भी साझा की थी। इस तस्वीर में पवन सिंह ज्योति सिंह को सिंदूर लगाते दिखे थे। विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी हैं ज्योति सिंह पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह कई दफा यह दावा कर चुकी हैं कि वो 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वो काराकाट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी लगातार ठोक रही हैं। हालांकि, ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ये अब तक उन्होंने साफ नहीं किया है। 2018 में पवन सिंह ने की दूसरी शादी पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए। इसके बाद पवन सिंह और ज्योति सिंह की कई तस्वीरें सामने आईं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jdDsW9G
Leave a Reply