प्रयागराज ANTF ने 102 किलो गांजा पकड़ा:बिहार के 2 तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार; कार में मिला माल
गोरखपुर जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़कर तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका दिया है। शनिवार 20 सितंबर को एएनटीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रधान को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार निवासी रमेश सिंह बड़ी मात्रा में गांजा लेकर गोरखपुर में सप्लाई करने वाला है। सूचना मिलते ही टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर बड़हलगंज क्षेत्र में घेराबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। सूचना के आधार पर गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बाघरगाड़ा अंडरपास के पास बिना नंबर प्लेट वाली सलेटी रंग की शेवरले कार दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार में सवार दो युवक भागने लगे। टीम ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कल्लू साह और अनूप दुबे, दोनों निवासी गोपालगंज, बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रमेश सिंह के लिए गांजा सप्लाई कर रहे थे। हाईवे पर पकड़ी गई बिना नंबर प्लेट वाली शेवरले कार
क्षेत्राधिकारी बांसगांव अनुज कुमार सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई। डिग्गी और पिछली सीट से टेप में लिपटे 102 पैकेट बरामद हुए। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच में यह गांजा पाया गया। प्रत्येक पैकेट का वजन 1 किलो था, यानी कुल 102 किलो गांजा। बरामद माल का बाजार मूल्य लाखों रुपए आंका जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो कीपैड मोबाइल और 1370 रुपए नकद भी मिले। जांच में यह भी सामने आया कि प्रयुक्त शेवरले कार आंध्र प्रदेश नंबर पर पंजीकृत है। पुलिस ने कार, गांजा, मोबाइल और नकदी को कब्जे में लेकर सील किया और नमूना न्यायालय भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मुख्य तस्कर रमेश सिंह की तलाश जारी है, जो स्कॉर्पियो कार से अलग मार्ग से भाग निकला था। एएनटीएफ अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और भविष्य में भी ऐसे अभियानों के जरिए अपराधियों की पकड़ सुनिश्चित की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply