प्रयागराज में होमगार्ड की करंट लगने से मौत:घर पर पंखे का प्लग लगाते समय हुआ हादसा, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
प्रयागराज के होलागढ़ के अकोढ़ी गांव में सोमवार को एक होमगार्ड की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना सुबह घर पर पंखे का प्लग लगाते समय हुई। मृतक की पहचान हरीश पाण्डेय (45) के रूप में हुई है, जो मऊआइमा थाने में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, हरीश पाण्डेय अपने घर पर पंखा लगाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज करंट का झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BsXQxho
Leave a Reply