प्रयागराज में सपा की MLC चुनाव पर बैठक:MLC मान सिंह यादव बोले: भाजपा ने युवाओं, शिक्षकों से किया अन्याय
प्रयागराज-झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी नेतृत्व का लक्ष्य इस चुनाव में भारी बढ़त के साथ जीत दर्ज करना है। इसी सिलसिले में रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा के एग्रीकल्चर क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अगुवाई वरिष्ठ नेता बब्बन दुबे ने की, जबकि इसमें स्नातक एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव और महानगर अध्यक्ष इफ्तेयार हुसैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से स्नातक चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक संगठन को मजबूत करने और स्नातक मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की रणनीति पर जोर दिया गया। इस दौरान सपा स्नातक एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा का संविधान और बेरोजगारों पर भरोसा नहीं है। 69 हजार शिक्षक भर्ती से लेकर टीईटी प्रकरण तक सरकार ने शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय किया है। कई शिक्षक आंदोलनरत रहते हैं और मजबूरी में आत्महत्या तक कर चुके हैं। मान सिंह यादव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था से जुड़े आरटीई एक्ट में संशोधन कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने स्कूलों का मर्जर कर एक-एक प्रधानाचार्य का पद खत्म कर दिया, जिससे रोजगार छिन रहा है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को कंपोजिट बनाना सरकार को तो लाभ दे सकता है, लेकिन विद्यालयों में कंपोजिट व्यवस्था लागू कर शिक्षा और शिक्षक हितों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं, बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेता बब्बन दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मान सिंह यादव जैसा ईमानदार और जमीनी नेता पूरे प्रदेश में कोई दूसरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मान सिंह गरीब-अमीर, ऊंच-नीच, जात-पात से ऊपर उठकर सभी कार्यकर्ताओं को गले लगाते हैं। उनके अनुसार, यही कारण है कि कार्यकर्ता तन, मन और धन से उनके साथ खड़े हैं। दुबे ने आगे कहा कि भाजपा अब जनता का विश्वास खो चुकी है और बिहार से लेकर बंगाल तक ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लग रहे हैं। जिसका फायदा चुनाव में मिलेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JkaO18R
Leave a Reply