प्रयागराज में एक साथ गिरे बिजली के 5 खंभे:तार बदलने के दौरान हादसा, रोड पर थी आवाजाही, लापरवाही पर गुस्साए लोग
प्रयागराज में रविवार को बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बड़ा हो गया। हादसे में कई लोग बाल बाल बच गए। बिजली के 5 खंभे एक एक कर गिर गए। रोड पर यातायात कम था, ऐसे में खंभा डिवाइडर पर गिरा। उस वक्त वहां से कोई गुजर नहीं रहा था इसलिए बच गया। 5 खंभे गिरने से अफरातफरी मच गई। हालांकि बिजली आपूर्ति पहले से बंद थी इसलिए राहत रही। हादसे के बाद आनन फानन में रोड ब्लाक कर काम शुरू किया गया। घटना को लेकर आसपास के लोगों और दुकानदारों ने गुस्सा जताया। हालांकि बिजली कर्मियों ने समझा कर मामला शांत करा दिया। बिजली के पांच खंभे गिरने की घटना राजरूपपुर रोड, चकिया पर हुई। शहर पश्चिम विधानसभा चकिया कब्रिस्तान में बच्चा हलवाई, तिलक टेलर के सामने से लेकर मन्ना चक्की तक पांच खंभे गिरे। हादसे में कोई जख्मी तो नहीं हुआ लेकिन लोगों में इस बात पर आक्रोश रहा कि बिजली विभाग को यह सब देखना चाहिए था। असल में महाकुंभ के पहले ही प्रयागराज में करोड़ों रुपये खर्च कर खंभों को लगाया गया था। अब एक साल के भीरत ही यह खंभे जर्जर होकर गिरने भी लगे हैं। असल में इन दिनों प्रयागराज के पुराने शहर में बिजली के तारों को बदला जा रहा है। कई मुहल्लों में एक साथ तार बदलने का काम चल रहा है। इसी बीच कुछ न कुछ हादसे हो रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply