प्रयागराज में आयोजित दिव्यांग डांडिया महोत्सव:सांस्कृतिक रंग में रंगे दिव्यांगजन, डांडिया की ताल पर झूमे सभी
प्रयागराज में रविवार शाम को दिव्यांगजन का डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ। राजर्षि टंडन सेवा केंद्र में डांडिया का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें आए सभी दिव्यांग जन ने धूम धाम से डांडिया खेला और जमकर झूमे। इस मौके पर चल रहे कर्यक्रम में DJ की धुन पर सभी मिलकर डांडिया खेला और गानों की धुन पर जमकर डांस किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी ने अपने संबोधन में कहा, “दिव्यांगजन केवल प्रेरणा नहीं, बल्कि समाज के लिए आत्मबल और संस्कृति के जीवंत प्रतीक हैं। हमें इनके कौशल, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक ऊर्जा से सीख लेने की आवश्यकता है। समाज तभी समृद्ध हो सकता है जब वह अपने हर वर्ग को सम्मान और अवसर दे।” कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा ने की। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि एकजुटता और समानता का प्रतीक भी हैं।” कार्यक्रम में उप निदेशक दिव्यांगजन अभय कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी जमुनोत्री गुप्ता, डॉ. स्वीटी मौर्य, कांता चोपड़ा, प्रेमलता शुक्ला, निशा गुप्ता, सीमा, पदमा और अनुराधा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। सभी ने दिव्यांग प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना की। दिव्यांग प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य, गीत-संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oW34qjG
Leave a Reply