प्रयागराज के ऐतिहासिक काली स्वांग में तड़तड़ाई गोलियां:ऊंचा मंडी इलाके में देर रात घटना से सनसनी, आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के ऊंचा मंडी इलाके में शनिवार देर रात ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान उस वक्त दहशत फैल गई जब भीड़ में मौजूद एक युवक ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गनीमत रही कि फायरिंग की इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन डर और दहशत का माहौल जरूर बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने एक के बाद एक दर्जनों राउंड फायरिंग की। इससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। ऐतिहासिक काली स्वांग का मंचन मुट्ठीगंज का काली स्वांग हर साल नवरात्र में आयोजित होता है और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। शनिवार देर रात भी परंपरा के अनुसार यह आयोजन हो रहा था। भीड़ के बीच अचानक हुई फायरिंग से कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुक गया। पुलिस हरकत में, आरोपी पकड़ा गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। छानबीन में आरोपी की पहचान ऊंचामंडी निवासी आशुतोष उर्फ मुकुंद यादव के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह सराफा व्यवसायी है। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घटना अंजाम दी। घटना का वीडियो भी सामने आया घटना का वीडियो भी सामने आया है। 42 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह बेखौफ होकर हवाई फायरिंग कर रहा है। यह भी नजर आ रहा है कि उसकी इस लापरवाही से कैसे सैकड़ों जान खतरे में पड़ सकती थी। वीडियो शुरू होने के 30 सेकेंड बाद युवक पिस्टल निकालकर दनादन गोलियां दागता दिखाई पड़ता है। एसीपी बोले- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया है कि वह सराफा व्यवसायी है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। राजकुमार मीना, एसीपी अतरसुइया
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lgGPON4
Leave a Reply