प्रयागराज की रामलीला ….20 तस्वीरों में देखिए:त्रेतायुग की झलक रामलीला में, गूंज रही रामकथा, राममय हुआ प्रयागराज

दशहरे के पर्व पर प्रयागराज की गलियों, मोहल्लों और चौक-चौराहों में रामलीला की गूंज सुनाई दे रही है। पत्थरचट्टी, पंजावा, कटरा और सिविल लाइंस समेत शहर के कई हिस्सों में रामलीला का मंचन जोरशोर से किया जा रहा है। कहीं राम-सीता स्वयंवर की झलक है, तो कहीं रावण की लंका में उठी हलचल ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया है। कलाकारों का जीवंत अभिनय और भावपूर्ण संवाद ऐसा अनुभव कराते हैं मानो त्रेतायुग फिर से लौट आया हो। प्रयागराज की रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का भव्य उत्सव बन चुकी है। देखें तस्वीरें …….

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0nZEUXG